DC VS RR: ऐसा लगा कि थर्ड अंपायर ने...संजू सैमसन के विवादित कैच पर ये क्या बोल गए शुभम दुबे - VIDEO

राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान और विकेटकीपर संजू बल्लेबाज संजू सैमसन ने आईपीएल 2024 के 56वें मैच में शानदार बैटिंग की। उन्होंने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के खिलाफ 46 गेंदों में 8 चौकों और 6 सिक्स के दम पर 86 रन की आतिशी पारी खेली। सैमसन विवादित रूप से कैच आउट हुए। सैसमन लॉन्ग ऑफ की दिशा में हवाई फायर किया लेकिन शाई होप बाउंड्री के बेहद नजदीक कैच लपक लिया। कई फैंस और एक्सपर्ट का मानना है कि होप का पैर बाउंड्री लाइन से टच हुआ। हालांकि, थर्ड अंपार को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला और सैसमन को पवेलियन लौटना पड़ा। सैमसन के लेकर जब यह विवाद हुआ, तब शुभम दुबे पिच पर थे।

सैमसन ने दुबे के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन की साझेदारी की। दुबे ने 12 गेंदों में 25 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। डीसी ने 222 रन का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में आरआर ने 8 विकेट के नुकसान पर 201 रन जुटाए। आरआर को 20 रन से हार मिली।  बुधवार को आआर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर दुबे का एक वीडियो शेयर किया। दुबे ने संजू के विवादित कैच पर कहा, ''मुझे भी लगा कि छक्का था। बाद में ऐसा लगा कि थर्ड अंपायर ने भी छक्का दिया है। लेकिन बाद में टीवी पर देखा तो आउट करार दिया गया। उसकी वजह से उतार-चढ़ाव आया। पर ठीक है, जो फैसला दिया गया, उससे तो सहमत होना पड़ेगा।'' 

दुबे को मौजूदा सीजन में अभी तक सिर्फ तीन मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें एक बार उनकी बैटिंग नहीं आई। दुबे ने डीसी से पहले आखिरी मैच 6 अप्रैल को आरसीबी के विरुद्ध खेला। दुबे ने कहा, ''मुझे कुमार संगकारा (हेड कोच) और संजू भाई ने कहा था कि रेडी रहना हमेशा क्योंकि चांस मिलेगा। मैं जो भी मैच आ रहे थे, उसके लिए खुद को तैयार रख रहा था। भाग्यशाली रहा कि आक मौका मिला। मैं पहले से रेडी था कि ऐसी सिचुएशन में बैटिंग आएगी। फिर जब बैटिंग के लिए मैदान पर उतारा तो संजू भाई ने कहा कि टाइम ले। पहली बाउंड्री लगाने के बाद संजू भाई ने कहा कि खुलकर खेल। तेरो को जो आता है, वही करना है। बॉल देख और बिंदास मार।''

राजस्थान की टीम प्लेऑफ में एंट्री करने की दहलीज पर है। आआर ने अब तक 11 मैचों में से आठ जीते हैं और तीन में हार का मुंह देखा है। आरआर 16 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के बाद पांचवें नंबर पर है। उसके 12 अंक हैं।

2024-05-08T12:49:02Z dg43tfdfdgfd