IPL 2024: 'मुझे दिक्कत केएल राहुल से है, क्योंकि उसने उसके मुंह पर थूका नहीं जबकि...' संजीव गोयंका के चीखने वाले वायरल वीडियो पर KRK का ट्वीट वायरल

IPL 2024 SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 में 8 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायन्ट्स को 10 विकेट से रौंद डाला। 20 ओवर में जहां लखनऊ सुपर जायन्ट्स की टीम 4 विकेट पर 165 रन ही बना पाई, वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने 9.4 ओवर में ही बिना विकेट गंवाए 167 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। 10 ओवर से कम में यह आईपीएल के इतिहास में हासिल किया गया सबसे बड़ा टारगेट है। ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा ने जिस तरह की बैटिंग की लखनऊ सुपर जायन्ट्स के हर गेंदबाज के धागे खोल डाले। मैच के बाद लखनऊ सुपर जायन्ट्स के मालिक संजीव गोयंका और केएल राहुल का एक वी़डियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि संजीव गोयंका ने केएल राहुल से इस हार के बाद काफी सख्त लहजे में बात की है। हमेशा अपनी बकवास सोशल मीडिया पोस्ट के लिए चर्चा में रहने वाले कमल राशिद खान (केआरके) ने इस घटना पर एक ट्वीट किया है, जो वायरल हो गया है। कुछ फैन्स ने तो इस ट्वीट पर यह भी लिखा कि वे पहली बार केआरके के किसी ट्वीट से सहमत हैं।

केआरके ने ट्विटर (अब X) पर लिखा, 'मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं अगर टीम का मालिक केएल राहुल पर चिल्ला रहा है। लेकिन मुझे केएल राहुल से बड़ी दिक्कत है कि क्योंकि उसने उसके मुंह पर थूका नहीं, जबकि थूकना चाहिए था।'

इसे भी पढ़ेंः IPL नहीं T20 क्रिकेट में पहली बार! 10 ओवर में चेज हुआ सबसे बड़ा टारगेट

इसे भी पढ़ेंः अगर हम 240 रन भी बना लेते तो...SRH के खिलाफ मिली हार के बाद केएल राहुल

इस मैच के बाद से ही केएल राहुल आलोचकों के निशाने पर हैं। कप्तान केएल राहुल ने 33 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेली और एक चौका और एक छक्का लगाया। केएल राहुल, क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टॉयनिस तीनों ने ही काफी निराश किया। निकोलस पूरन और आयुश बदोनी के दम पर लखनऊ सुपर जायन्ट्स इस स्कोर तक पहुंच पाया। ट्रैविस हेड ने 30 गेंदों पर 89 रन बनाए, जबकि अभिषेक ने 28 गेंदों पर 75 रन, इन दोनों ने बिना विकेट गंवाए ही 9.4 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। लखनऊ सुपर जायन्ट्स की पारी में कुल चार छक्के पड़े थे, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के इन दो बैटर्स ने मिलकर 14 छक्के उड़ाए थे।

2024-05-09T05:20:30Z dg43tfdfdgfd