वीरेंद्र सहवाग ने शुभमन गिल को लगाई फटकार, कहा- तेंदुलकर, द्रविड़ को कभी ड्रॉप नहीं हुए क्योंकि उन्होंने कोई वजह नहीं दी

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने आईपीएल 2024 के पहले हाफ में अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन दूसरे हाफ के शुरू होते ही वह फॉर्म खो बैठे हैं और लगातार पारियों में सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने जारी सीजन में आखिरी फिफ्टी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पांच मैच पहले लगाई थी। इसके बाद वह सिर्फ दो बार दहाई का आंकड़ा पार सके। 

शुभमन गिल को भारतीय टी20 विश्व कप स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है लेकिन उनका नाम रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में मौजूद है। रिंकू सिंह, आवेश खान और खलील अहमद अन्य खिलाड़ी हैं। सहवाग ने क्रिकबज से कहा, ''मुझे लगता है कि वह भाग्यशाली है कि उसका नाम टी20 विश्व कप रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में है। केएल राहुल और ऋतुराज गायकवाड़ उसमें भी नहीं हैं। ये अच्छा पॉइंट है और उसे इससे मोटिवेट होना चाहिए। अगली बार, एक बार मौका मिलने पर उसे अपना स्थान नहीं छोड़ना चाहिए। उन्हें अच्छे स्ट्राइक रेट से रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि उनकी जगह न ली जाए।''

ग्लेन मैक्सवेल को ओवररेटेड बताने वाले पार्थिव पटेल हुए 'बॉडी शेमिंग' का शिकार, पूर्व क्रिकेटर ने ऐसे दिया मुंहतोड़ जवाब

उन्होंने आगे कहा, ''मेरे दिनों में हमारे पास गांगुली, तेंदुलकर, द्रविड़ और लक्ष्मण थे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि दूसरे खिलाड़ी कितना रन बना रहे हैं क्योंकि उन्होंने रन बनाना कभी खत्म नहीं किया। अगर वे रन बनाते रहेंगे तो आप उन्हें ड्रॉप कैसे करोगे? उन्हें ड्रॉप होने के लिए वजह नहीं दी। यही शुभमन गिल को सीखना होगा। एक बार जब वह भारतीय टीम में लौट आएंगे और विश्व कप के बाद नियमित रूप से खेलेंगे, तो उन्हें ऐसा मौका दोबारा नहीं आने देना चाहिए। अपने कौशल में सुधार करें और बड़ा स्कोर करें, क्योंकि बड़े स्कोर अंततः आपको बचा लेंगे।''

2024-05-05T11:23:10Z dg43tfdfdgfd