IPL PLAYOFF SCENARIO: प्लेऑफ से एक कदम दूर केकेआर, तीसरे-चौथे स्थान के लिए चार टीमों के बीच जंग, जानिए समीकरण

आईपीएल 2024 के 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बुधवार को हैदराबाद ने लखनऊ की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को खत्म कर दिया। हालांकि, अब तक किसी भी टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं किया है। अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स पहले और राजस्थान रॉयल्स दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों ने 11 मुकाबले खेले हैं और आठ मैच जीते हैं। दोनों टीमों के खाते में 16-16 अंक हैं। 

कोलकाता के पास सुनहरा मौका

कोलकाता को अपना अगला मुकाबला 11 मई को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलना है। श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम यह मैच अपने होमग्राउंड पर खेलेगी। ऐसे में टीम के जीतने की संभावना अधिक है। शाम 7:30 बजे से खेले जाने वाले मैच में अगर केकेआर जीतती है तो 18 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लेगी और इस सीजन की पहली टीम बन जाएगी। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स को चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ना है। यह मैच चेन्नई के चेपॉक में होगा जिसमें जीत दर्ज करना संजू सैमसन के लिए थोड़ा कठिन है। सीएसके का अपने घरेलू मैदान पर दबदबा है। वहीं, अगर टीम यह मैच जीत भी लेती है तो नेट रनरेट की वजह से कोलकाता के बाद ही प्लेऑफ में पहुंच पाएगी।

राजस्थान को रहना होगा केकेआर की हार पर निर्भर

शनिवार को खेले जाने वाले मैच में अगर कोलकाता को करारी शिकस्त मिलती है तो राजस्थान के पास चेन्नई को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने का मौका होगा। दिलचस्प बात है कि केकेआर और राजस्थान के बीच प्लेऑफ से ज्यादा अंक तालिका में शीर्ष पर रहने की जंग छिड़ी है। मौजूदा समय में कोलकाता का पलड़ा भारी है। इसका सबसे बड़ा कारण उनका नेट रनरेट है जो कि +1.453 है। वहीं, राजस्थान का नेट रनरेट +0.476 है।

तीसरे-चौथे स्थान के लिए इन टीमों में जंग

पहले और दूसरे स्थान के अलावा चार टीमों के बीच तीसरे और चौथे पायदान के लिए जंग छिड़ी है। फिलहाल तीसरे स्थान पर हैदराबाद है जिसके खाते में 14 अंक हैं। वहीं, चेन्नई सुप किंग्स चौथे पायदान पर है जिसने 11 में से छह मैचों में जीत हासिल की है और टीम के खाते में 12 अंक हैं। पांचवें और छठे पायदान पर क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स है। दोनों टीमों के खाते में 12 अंक हैं।  तीसरे और चौथे नंबर के लिए इन चारों टीमों के बीच कड़ी टक्कर है। इनके अलावा आरसीबी, पंजाब, मुंबई और गुजरात आठ-आठ अंकों के साथ क्रमश: सातवें, आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर है। मुंबई पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। वहीं, बाकी तीन टीमों की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर है।

आईपीएल 2024 की अंक तालिका

टीम मैच जीत हार अंक नेट रनरेट
कोलकाता नाइट राइडर्स 11 08 03 16 +1.453
राजस्थान रॉयल्स 11 08 03 16 +0.476
सनराइजर्स हैदराबाद 12 07 05 14 +0.406
चेन्नई सुपर किंग्स 11 06 05 12 +0.700
दिल्ली कैपिटल्स 12 06 06 12 -0.316
लखनऊ सुपर जाएंट्स 12 06 06 12 -0.769
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 11 04 07 08 -0.049
पंजाब किंग्स 11 04 07 08 -0.187
मुंबई इंडियंस 12 04 08 08 -0.212
गुजरात टाइटंस 11 04 07 08 -1.320

2024-05-09T08:09:06Z dg43tfdfdgfd