RCB QUALIFICATION SCENARIO: हैदराबाद-लखनऊ में आज जो हारा वो..., CSK भी हारे, RCB के प्लेऑफ का ताजा समीकरण

Royal Challengers Bengaluru: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बाद प्लेऑफ की रेस दिलचस्प हो गई है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की प्लेऑफ उम्मीदें जिंदा हैं. हालांकि, फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए प्लेऑफ की राहें बेहद पेचीदा हैं, लेकिन उम्मीदें जरूर कायम है. बहरहाल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के प्लेऑफ में पहुंचने के क्या समीकरण हैं? अब यहां से आरसीबी का भाग्य अपने हाथों में नहीं है. फाफ डु प्लेसिस की टीम को प्लेऑफ के लिए दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा.

अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के लिए क्या है समीकरण?

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को प्लेऑफ के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. लेकिन फाफ डु प्लेसिस की टीम की मुश्किलें यहीं खत्म नहीं होने वाली है. दरअसल, आरसीबी को अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने के बाद दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को भाग्य का साथ चाहिए होगा. चेन्नई सुपर किंग्स के 2 मैच बचे हैं, इस टीम को 1 मैच हारना होगा. वहीं, आज लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हारने वाली टीम को अपने आगामी 2 मैचों में कम से कम 1 मैच हारना होगा. अगर ऐसा हुआ तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू प्लेऑफ में पहुंच जाएगी.

इन टीमों के खिलाफ खेलेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू...

बताते चलें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के 3 मैच बचे हैं. यह टीम 9 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 12 मई को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू अपने आखिरी लीग मैच में 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगी. फाफ डु प्लेसिस की टीम को अपनी प्लेऑफ उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए तीनों मैच जीतने होंगे. साथ ही इसके बाद भाग्य के सहारे की जरूरत होगी.

ये भी पढ़ें-

T20 World Cup 2024: अक्षर पटेल या युजवेन्द्र चहल? टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का तीसरा स्पिनर कौन होगा?

IPL 2024: सिक्सर मशीन से कम नहीं संजू सैमसन, सबसे तेज 200 छक्के जड़ने में एमएस धोनी को छोड़ दिया पीछे

2024-05-08T11:42:18Z dg43tfdfdgfd