RCB से RR तक, जानें IPL की सभी 10 टीमों के कौन हैं मालिक और कप्तान को मिलती है कितनी सैलरी

All IPL Teams Owners His Captain Salary: दिल्ली कैपिटल्स के मालिक का नाम पार्थ जिंदल है. पार्थ जिंदल जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्यू ग्रुप संभालते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत की सैलरी 16 करोड़ रुपए है.  वहीं, पंजाब किंग्स के मालिक प्रीति जिंटा के अलावा नेस वाडिया, मोहित वर्मन और करण पाल है. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन की सैलरी 8.25 करोड़ रुपए है. मुंबई इंडियंस के मालिक मुकेश अंबानी हैं. साथ ही मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के ऑनर हैं. मुंबई इंडियंस अपने कप्तान हार्दिक पांड्या को सैलरी के तौर पर 15 करोड़ रुपए देती है.

केकेआर और आरसीबी के मालिक कौन हैं?

शाहरुख खान के अलावा जूही चावला और जय मेहता कोलकाता नाइट राइडर्स की बागडोर संभालते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की सैलरी 12.25 करोड़ रुपए है. राजस्थान रॉयल्स के मालिक का नाम मनोज बदाले है. साथ ही मनोज बदाले ब्लेहम चाल्कोट के मालिक हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को सैलरी के तौर पर 14 करोड़ रुपए मिलते हैं. पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के मालिक विजय माल्या थे. लेकिन अब इस टीम का जिम्मा यूनाइटेड स्पिरिट के जिम्मे है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की सैलरी 7 करोड़ रुपए है.

इन टीमों के मालिक को जानें...

गुजरात टाइटंस टीम सीवीसी कैपिटल पार्टनर कंपनी की है. वहीं, इस टीम ने हार्दिक पांड्या के बाद शुभमन गिल को अपना कप्तान बनाया. गुजरात टाइटंस अपने कप्तान को सैलरी के तौर पर 8 करोड़ रुपए देती है. लखनऊ सुपर जाएंट्स के ऑनर डॉ संजीव गोयनका हैं. साथ ही संजीव गोयनका आरपी संजीव गोयनका ग्रुप को लीड करते हैं. वहीं, लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान केएल राहुल की सैलरी 17 करोड़ रुपए है. वहीं, काव्या मारन सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद और सीएसके के मालिक कौन हैं?

सनराइजर्स हैदराबाद टीम का स्वामित्व सन ग्रुप के पास है. इस टीम के कप्तान पैट कमिंस की सैलरी 20.5 करोड़ रुपए है. आईपीएल ऑक्शन 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने पैट कमिंस पर भारी-भरकम राशि खर्च कर अपने साथ जोड़ा. चेन्नई सुपर किंग्स के ऑनर का नाम एन श्रीनिवासन है. साथ ही एन श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट कंपनी के मालिक हैं. इस टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की सैलरी 6 करोड़ रुपए है. 

ये भी पढ़ें-

Watch: रबाडा के पोडकास्ट में हुई विराट की एंट्री, डांस करते पहुंचे किंग कोहली; खूब वायरल हो रहा वीडियो 

RCB में 'वॉटर बॉय' थे ट्रेविस हेड, IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मचा रहे हैं धमाल!

2024-05-09T10:15:23Z dg43tfdfdgfd