T20 WORLD CUP 2024 LIVE STREAMING: क्रिकेट फैंस की बल्ले-बल्ले, मुफ्त में देख पाएंगे टी20 विश्व कप के सभी मैच; यहां पढ़ें सारी डिटेल्स

ICC T20 World Cup 2024 Live Streaming Online: टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत में एक महीने से भी कम समय है। ज्यादातर देश इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुके हैं। इस बार यह टूर्नामेंट अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जाएगा। यह पहला मौका है जब अमेरिका को किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी दी गई है।

मुफ्त में मैच देख सकेंगे फैंस

वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार के बाद भारतीय फैंस रोहित शर्मा एंड कंपनी को टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाते हुए देखने को बेताब है। फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि ब्रॉडकास्टर्स ने भारतीय फैंस को टी20 वर्ल्ड कप मुफ्त में दिखाने का फैसला किया है। फैंस सभी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग बिना किसी सब्सक्रिप्शन के या एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा।

वर्ल्ड कप में टूटे थे व्यूअरशिप के रिकॉर्ड

पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप कप के दौरान स्ट्रीमिंग में व्यूअरशिप के कई रिकॉर्ड टूटे थे। पिछले साल जब वनडे वर्ल्ड की लाइव स्ट्रीमिंग मुफ्त की गई थी तब व्यूअरशिप का रिकॉर्ड पांच बार टूटा था। भारत और ऑस्ट्रेलिया के फाइनल मैच के दौरान एक समय पर 5.9 करोड़ लोग हॉट स्टार पर स्ट्रीमिंग देख रहे थे जो कि रिकॉर्ड है। डिज्नी+ हॉटस्टार ने जानकारी दी कि फैंस इस बार भी मोबाइल फोन पर मुफ्त में टी20 वर्ल्ड कप के सारे मैच देख पाएंगे।

घर-घर तक क्रिकेट को पहुंचाने का लक्ष्य

डिज्नी+ हॉटस्टार के हेड सजीत शिवानंद ने कहा, ‘आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप को मोबाइल में मुफ्त दिखाने का फैसला हमने इसलिए किया ताकि सभी लोग मैच देख सकते। यह खेल देश के कोने-कोने तक पहुंचे और कोई भी यह एक्शन मिस न करे। क्रिकेट लोगों को एकसाथ लाने का काम करता है। पिछले साल जब हमने वर्ल्ड कप और एशिया कप को मुफ्त में दिखाया तो हम नए दर्शकों को अपने साथ जोड़ पाए। इससे हमारी व्यूअरशिप भी बढ़ी।’

दो जून से शुरू होने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। पहली बार टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड चैंपियन बना था। फाइनल मुकाबले में उसने पाकिस्तान को मात दी थी।

2024-05-08T17:42:47Z dg43tfdfdgfd