टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम के पास होंगे 2 सबसे बड़े फिनिशर, इरफान पठान भी खा रहे खौफ

T20 World Cup 2024: IPL 2024 में कई विदेशी खिलाड़ियों ने तूफानी बल्लेबाजी से सनसनी मचाई हुई है. इनमें हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स के रूप में 2 दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज भी हैं. एक तरफ क्लासेन इस सीजन 186 और स्टब्स 188 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. इन दोनों के बल्लेबाजी स्टाइल को देखकर इरफान पठान भी सहम गए हैं. बता दें कि हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स को दक्षिण अफ्रीका के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में जगह दी गई है. अब इरफान पठन ने कहा है कि ये दोनों खिलाड़ी आखिरी ओवरों में बल्लेबाजी कर रहे होंगे तो विपक्षी टीम दांतों तले उंगली दबा लेगी.

इरफान पठान ने हाल ही में ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि सोचिए अगर टी20 वर्ल्ड कप के किसी मैच के आखिरी 5 ओवरों में हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स बल्लेबाजी कर रहे हों. ये बहुत डरावना ख्याल है. हेनरिक क्लासेन ने IPL 2024 में अब तक 11 मैच खेलकर 42.4 की औसत से 339 रन बनाए हैं. क्लासेन पावर हिटिंग में भी बहुत खतरनाक साबित हुए हैं क्योंकि उन्होंने इस सीजन 36 छक्के ठोक डाले हैं. दूसरी ओर ट्रिस्टन स्टब्स 12 मैचों में 318 रन बना चुके हैं. उन्होंने IPL 2024 में 21 चौके, लेकिन 22 छक्के लगाए हैं. ये दर्शाता है कि ये दोनों बल्लेबाज डेथ ओवरों में गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर सकते हैं.

ग्रुप डी में है दक्षिण अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें शामिल हैं. इन सभी टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है. दक्षिण अफ्रीका ग्रुप डी में मौजूद है, जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स और नेपाल भी शामिल हैं. दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 3 जून को श्रीलंका के खिलाफ मैच से करेगी. अन्य टीमों की फॉर्म को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका आसानी से सुपर-8 स्टेज में जगह बना सकती है.

यह भी पढ़ें:

'अगर बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में सामने 3 छक्के मारे तो...', पूर्व पाक दिग्गज का कप्तान को चैलेंज

2024-05-08T16:27:51Z dg43tfdfdgfd