रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, ये खिलाड़ी है पैट कमिंस का पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर

आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद और ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) इस समय सातवें आसमान पर हैं। एक तरफ उनको आईपीएल नीलामी इतिहास में दूसरे सबसे महंगे क्रिकेटर (20.50 करोड़ रुपये) के रूप में खरीदकर हैदराबाद टीम का कप्तान बनाया गया, दूसरी तरफ उनके कप्तान बनते ही हैदराबाद टीम का काया कल्प हो गया। उनकी टीम ने कई रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद आईपीएल 2024 में बुधवार रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 10 विकेट से रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की। अब आपको बताते हैं कि इस दिग्गज खिलाड़ी का पसंदीदा भारतीय क्रिकेटर कौन है।

बुधवार को अपने 31वें जन्मदिन पर शानदार जीत हासिल करने वाले पैट कमिंस ने 'ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे' (Humans Of Bombay) सोशल मीडिया चैनल पर बातचीत करते हुए कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उनसे ये सवाल हुआ कि भारतीय क्रिकेटरों में उनका सबसे पसंदीदा खिलाड़ी कौन है? कमिंस ने सभी को चौंकाते हुए विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों के नाम नजरअंदाज कर दिए, बल्कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अपना फेवरेट भारतीय क्रिकेटर चुना। कमिंस ने कहा, "मैं तेज गेंदबाज के रूप में सोचता हूं। मुझे जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी करते देखना अच्छा लगता है।"

SRH vs LSG Highlights: हैदराबाद-लखनऊ मैच में क्या कुछ हुआ यहां क्लिक करके जानिए

इसके अलावा उनसे 2023 वनडे विश्व कप और फाइनल मैच में भारत पर जीत को लेकर भी सवाल हुए। इस मामले पर भी कमिंस ने खुलकर बात की और अपनी राय सामने रखी। कमिंस के मुताबिक भारत बेहतरीन लय में था लेकिन उसके बावजूद कहीं ना कहीं उनको भरोसा था कि विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ही जीतेगी।

पैट कमिंस ने कहा, "जरूर एक विश्वास था। हम 50-50 सोच रहे थे लेकिन वे शानदार क्रिकेट खेल रहे थे। भारत ने टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला, लेकिन हम उनको पहले भी कई बार हरा चुके हैं। उन्होंने हमको पहले राउंड में हरा दिया था, लेकिन हमने सोचा कि अगर हम उस दिन अच्छा खेले, तो हमारे पास ये काम करने के लिए अच्छे खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं।"

2024-05-09T06:59:01Z dg43tfdfdgfd